नांगल सोती में धूमधाम हर्षोल्लास से निकाला गया राम डोल जुलूस

उत्तर प्रदेश बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज

नजीबाबाद/ नांगल सोती। नांगल सोती में धूमधाम हर्षोल्लास से राम डोल जुलूस निकाला गया।नांगल के मुख्य बाजार वाले शिव मंदिर से जुलूस प्रारम्भ हुआ। नांगल व जीतपुर के अखाड़ाे के पहलवानों ने जुलूस में हैरतअंगेज करतब दिखाए।नांगल सोती में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल रामडोल जुलूस धूमधाम से डीजे, अखाड़ों और बैंड बाजों के साथ नांगल के मुख्य चौराहों से निकाला गया। जुलूस का शुभारंभ संयुक्त रूप से रामडोल समिति ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संरक्षक योगेंद्र अग्रवाल, उप संरक्षक सचिन कुमार वर्मा,अध्यक्ष उमाकांत शुक्ला, उपाध्यक्ष विजय सिंह-उपाध्यक्ष रविंद्र कौशिक, मंत्री चौधरी सिंधु राज, उप मंत्री दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष गर्विन सिंह,उप कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, ऑडिटर योगेश शुक्ला, पंडित तुषार, वीरेंद्र शर्मा, सुशील शुक्ला,अर्पित वर्मा, मुकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, अतुल अग्रवाल, मनोज अहलावत, ओमकार आजाद, राजवीर काकरान आदि गणमान्य लोगों ने इस जुलूस में पूर्ण सहयोग किया। जुलूस समिति ने अखाड़ा उस्ताद नैन सिंह तथा ओमपाल सिंह का पगड़ी बांध कर स्वागत किया। रामडोल जुलूस में दोनों अखाड़ा उस्तादों के नेतृत्व में पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। नांगल सोती के अनेक रास्तों से होकर गुजरते हुए  जुलूस गंगा  घाट पर पहुंचा । जहां भगवान श्रीकृष्ण को गंगा स्नान कराने के बाद यह देर रात नांगल के अनेक मोहल्लों से होकर गुजरते हुए मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर पर आकर संपन्न होगा। जुलूस में शांति व्यवस्था के लिए नांगल थानाध्यक्ष राकेश कुमार,पुलिस बल के साथ सुरक्षा कि जिम्मेदारी सभाले हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *