हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जेम्स कार्बेट का जन्मदिन

उत्तराखंड हरिद्वार


हरि न्यूज/प्रशान्त भाटिया
कोटद्वार।कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैन्सडौन व कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर नेशनल पार्क में जिम कॉर्बेट नेशलन पार्क के स्थापक जेम्स कॉर्बेट (जिम कॉर्बेट) की 150वें जन्मदिवस की वर्षगगांठ मनायी गई। उप प्रभागीय वनाधिकारी अदनाला उप प्रभाग शिप्रा वर्मा ने बताया की जेम्स कॉर्बेट का जन्म 25 जुलाई 1875 में हुवा था। एवं उनके ही नाम पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना हुई। उन्होने बताया की जिम कॉर्बेट के जन्म दिवस की 150वीं वर्षगांठ पर स्वागती केन्द्र कोटद्वार में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लैन्सडौन स्थित होटलों में आने वाले पर्यटकों को जिम कॉर्बेट एवं वन्यजीवों पर आधारित फिल्म भी निःशुल्क दिखायी गई।


तो वहीं प्रभागीय वनाधिकारी राहुल मिश्रा जो कि रामनगर इस जनमोत्स्व के कार्यक्रम में थे उनसे दूरसंचार के माध्यम से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जेम्स कॉर्बेट का जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया व कोटद्वार में भी मनाये गए इस पर्व पर स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया व निकटवर्ती प्रदेशों से आने वाले सैलानियों व आम जनता को निशुल्क जिम कॉर्बेट की पिक्चर दिखाई गई। वहीं राहुल मिश्रा ने कहा कि कोटद्वार में कालागढ़ टाईगर रिजर्व का गेट खुलने से जहां एक और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यपारियों के रोजगार में बढ़ोतरी होगी व बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आशीष मोहन तिवारी, वन दरोगा रविन्द्र देव जख्वाल,संतराम,कुलदीप सिंह एंव स्कूली बच्चे,सैलानी व लैंसडाउन के होटल स्वामी मौजूद रहे।
वही बात करें अगर जेम्स कॉर्बेट की तो उनका जन्म 25 जुलाई, 1875 को हुआ था और 19 अप्रैल, 1955 को केन्या में उनका निधन हो गया। उन्होंने वन्यजीवों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके सम्मान में इस पार्क का नाम रखा गया।
जिम कॉर्बेट न केवल एक शिकारी थे, बल्कि वे एक प्रकृतिवादी और लेखक भी थे। उन्होंने बाघों और तेंदुओं जैसे खतरनाक जानवरों का शिकार किया, लेकिन साथ ही साथ उन्होंने वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया। जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत में वन्यजीव पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र है, जो बाघों, हाथियों, तेंदुओं, हिरणों और कई अन्य जानवरों का घर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *