
हरि न्यूज
नजीबाबाद।मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुस्सेपुर के प्रख्यात समाधि स्थल श्री राजा जी महाराज पर गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर ग्राम नियामतपुर निवासी स्वर्गीय घसीटा सिंह की स्मृति में शुभम,भोले एवं सन्दीप ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने ग्राम वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर समाधि श्री राजा जी महाराज के व्यवस्थापक महन्त अमित विवेकानन्द जी को भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित करके आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही भगवान जी से प्रार्थना की कि हमारे क्षेत्र में भगवान जी की कृपा सभी पर बनी रहे उन्होंने कहा कि हम ‘सर्वे भवंन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुःख भाग भवेत्त,की कामना के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मना रहे हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी ईशम सिंह, नरपाल सिंह, जोगेंद्र राठी, रामेंद्र सिंह, कर्मेंद्र सिंह, दुष्यंत कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, पंडित धर्मेंद्र कुमार शर्मा, ओंकार सिंह, मा नरेंद्र सिंह, राजकुमार प्रजापति,भीम सिंह,सुरजीत सिंह सत्यम कुमार, रुमन राठी, जगवती देवी, सुनीता राठी, सविता राठी, यादराम सिंह,वीर सिंह, राजबाला देवी,गीता देवी, सतपाल सिंह, राजपाल भगत जी आदि ने भंडारे में प्रतिभाग कर सेवा की