श्री राम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा के चुनाव अधिकारी बने महेश चंद गुप्ता

उत्तर प्रदेश हरिद्वार

श्रीराम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा की आगामी 27 जून 2025 अपराह्न 3:00 बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू और  30 जून 2025 को होगा मतदान

हरि न्यूज

हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार की प्रसिद्ध रामलीला श्री राम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा कलाकारों की जन्मस्थली है कि कार्यकारिणी की बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष  मोहन चंद पुनेठा की अध्यक्षता में रामलीला भवन भीमगोड़ा में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम संस्था के दिवंगत महामंत्री अशोक कुमार चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल पूर्ण होने पर आगामी कार्यकारिणी के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की गई ।संपन्न बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक महेश चंद गुप्ता को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।चुनाव अधिकारी ने बताया कि महासभा के सदस्य ही आवश्यकता होने पर 15 सदस्यों के चुनाव हेतु मतदान करेंगे।चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी गई ।आगामी 27 जून 2025 को अपराह्न 3:00 बजे 6:00 बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा 28 जून 2025 को अपराहन3:00 बजे से 4:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने के पश्चात नाम का नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी कार्यकारिणी के निर्धारित सदस्यों की संख्या से अधिक नामांकन प्राप्त ना होने पर 28 जून 2025 को ही सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी।किसी क्षेत्र में में निर्धारित संख्या से अधिक नामांकन प्राप्त होने पर उस क्षेत्र के सदस्यों के निर्वाचन के लिए महासभा के सभी सदस्य 30 जून 2025 को प्रातः 11:00 से 4:00 बजे तक मतदान करेंगे तथा 5:00 बजे मतपत्रों की गिनती के पश्चात निर्वाचित सदस्यों घोषणा की जाएगी और उसके पश्चात निर्वाचित 15 सदस्यों में ही पदाधिकारी का चयन होगा।चुनाव अधिकारी महेश चंद्र गुप्ता द्वारा महासभा के सभी सदस्यों को चुनाव कार्यक्रम की जानकारी मोबाइल फोन पर दी गई है ।
बैठक में सुरेश शर्मा,गोस्वामी गगनदीप दत्त,उमाकांत ध्यानी,सुशील कंडवाल, पवन कुमार,विनोद घिल्डियाल ,हरीश भट्ट ,विपिन शर्मा, सुमित मोहन “काकू” और प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *