
हरि न्यूज
बिजनौर। महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर का एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका परिषद के चेयर पर्सन पति डॉक्टर बीरबल सिंह से मिलकर नगर के किसी चौराहे का नाम सैनी समाज के महापुरुषों के नाम पर रखे जाने की मांग की।
बुधवार को सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चेयर पर्सन पति डॉक्टर बीरबल सिंह से मिला तथा उन्हें मांग पत्र देते हुए नगर के किसी चौराहे पर सैनी समाज के महापुरुष की प्रतिमा लगाए जाने की मांगकी डॉक्टर बीरबल सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वत किया कि वह अति शीघ्र नगर के चौराहे पर सैनी समाज के महापुरुष की प्रतिमा स्थापित करने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आप सभी ने मिलकर हमें यह जिम्मेदारी दी है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने महापुरुषों का सम्मान करें। उनसे मिलने वालों में मास्टर राजपाल सैनी इंद्रपाल सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी अनिल सैनी डॉक्टर रामपाल सैनी मुनेश सैनी देवेंद्र सैनी पत्रकार , और सैनी समाज के दोनों वार्ड सभासद ललित सैनी एवं हितेश सैनी उर्फ़ मोनू रहे।