पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अंतर्राज्यीय मेवाती गैंग को धर दबोचा

उत्तराखंड हरिद्वार

1, लक्ष्मण झूला पुलिस को मिलेगा 10 हजार का इनाम
2, अलग अलग राज्य की है टप्पेबाज
3, कड़ी मशक्कत के बाद मेवाती गैंग को धरदबोच

हरि न्यूज/प्रशान्त भाटिया
कोटद्वार।पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में मंदिर धर्मशालाओ में होने वाले सत्संग,समागम और कथाओं तथा गंगा घाट,आरती स्थलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही सतर्कता बरतने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को निर्देशित किया गया है। साथ ही ऐसे स्थानों पर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए गए है जिस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर नजर रखने के लिए तीन डेडीकेटेड पुलिस टीमों का गठन किया गया।
वहीं पांच जून को गीता भवन नंबर तीन में चल रहे सत्संग के दौरान घटित एक मामले में आज पुलिस ने शातिर अंतराज्यीय मेवाती गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है घटनाक्रम के अनुसार दिनेश डालमिया निवासी गीता भवन नंबर तीन स्वर्ग आश्रम लक्ष्मणझूला ने पांच जून को थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना देकर बताया था की गीता भवन में चल रहे सत्संग के दौरान राजेंद्र दास के दैनिक प्रवचन समाप्त होते समय बड़ी संख्या में सत्संगी महिला और पुरुष मौजूद थे। जहां पर कुछ महिला श्रद्धालुओं की सोने की चैनों को अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट लिया गया था। जिसकी सूचना पर त्वरित ही थाने पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के पश्चात पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह द्वारा सत्संग कार्यक्रम में हुई चेन लूट की वारदात को टास्किंग में लेकर घटना के अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में अलग–अलग डेडीकेटेड टीमों के गठन के साथ ही तकनीकी टीमों का भी गठन किया गया,
वही पुलिस कप्तान ने पूरे घटना क्रम पर हर दिन नजर रखते हुए टीमों को आवश्यक निर्देश भी दिए, गठित टीमों के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया और साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी,
जिसमें पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में ही नहीं राज्य के बाहर भी करीब दो सो सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और वही घटना में शामिल अपराधियों को बेहतर सर्विलांस के साथ निशाने पर लेना शुरू कर दिया। जिसके तहत पुलिस टीमों ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश ओर राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानो पर अभियुक्त गणों की तलाश शुरू कर दी ओर उन्हें फॉलोअप करना शुरू किया,परिणाम स्वरूप पुलिस ने बीती शाम को मेवाती गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को चीला क्षेत्र के भीमगोडा बैराज से लगे चंडी देवी मंदिर सड़क के पास से लूट की छः सोने की चैन (जिनकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए) के साथ गैंग लीडर सुषमा सिंह पत्नी स्व सचिन चौहान उम्र 41 वर्ष निवासी फतेपुर चंदेला मकान नंबर 124 निकट मितला धाम मंदिर के पास थाना NIT फरीदाबाद हरियाणा ,प्रीति पत्नी मनीष उम्र 22 नि0उपरोक्त,रीना पत्नी सूरजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी नंगला बल्लभगढ़ PO /थाना नगला बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा,रश्मि पुत्री स्व0 पप्पू चौहान उम्र20 वर्ष नि0उपरोक्त तथा वकीला पुत्र लाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी घुस्तमा PO/थाना बड़ागांव दिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर दिया गया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की अभियुक्त गण से सख्ती से पूछताछ करने पर मालूम चला है की अभियुक्त गण मेले त्योहार पर ही गैंग बनाकर बुजुर्ग महिलाओं और श्रद्धालुओ को टारगेट करते हैं जहां पर अभियुक्त गण भीड़ में श्रद्धालु बनकर उस स्थान की पहले से ही रेकी करने के पश्चात ही घटना को अंजाम देते हैं साथ ही अभियुक्त गण ने यह भी चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जब अभियुक्तगण पूर्व में किसी घटना को अंजाम देते हैं और वहां पर उन्हें सफलता हासिल होती है, तो गैंग के सदस्य उस दिन की घटना में धारण किए हुए कपड़ों को ही शुभ मानते हुए दूसरी बार जब जिस जगह पर घटना को कारित करते हैं तो वहां पर भी उन्हीं कपड़ों को धारण कर घटना को अंजाम देते हैं अभियुक्त गण शातिर मेवाती गैंग है जो की पहले भी खाटू श्याम मंदिर राजस्थान और वृंदावन बनारस,तथा हरिद्वार में भी चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं वही गैंग ने पूछताछ में यह भी बताया है की गैंग आज चंडी देवी मंदिर में रेकी करने गया था और बीते डेढ़ सप्ताह से गैंग हरिद्वार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भी रेकी कर रहा था,गैंग के कई सदस्यों पर पूर्व में भी अलग-अलग प्रदेशों में मुकदमे दर्ज हैं वही पुलिस अपराधिक इतिहास की सटीक जानकारी के लिए राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही नेशनल अपराध अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर रही है, बताते चले की लक्ष्मण झूला पुलिस के द्वारा लगातार टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही को स्थानीय संत और वसींदों द्वारा भी सराहा जा रहा है ,थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी, ओर ऐसे अपराधियों का अपराधिक डोजियर भी तैयार कर रही है ,अभियुक्त गण को पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पौड़ी भेजा जा गया है पुलिस कप्तान ने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम को इस सफलता पर ₹10000 का नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है
पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार , थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल चौकी प्रभारी रामझूला उत्तम रमोला,अभिनव शर्मा, राहुल ठाकुर, मनाली राठी और हेड का0सुवर्धन,संजीव कुमार, मुकेश जोशी,चंद्रपाल म0का0प्रियंका चांदपुरी तथा साइबर सेल कोटद्वार से अपर उप निरी0 दीपक अरोड़ा ,अमरजीत सिंह और सीआईयू शाखा से हेड का0 मनोज बामसुवाल मुकेश आर्य ओर हरीश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *