
हरि न्यूज
हरिद्वार। श्रवण सेवा शोध संस्थान एवं भागीरथी सेल्स हाउस के पदाधिकारियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चो संग 78वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रवण सेवा शोध संस्थान एवं भागीरथी सेल्स हाउस के संयुक्त तत्वावधान में खड़खड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 42और43 में लेखन और खाद्य सामग्री बांटकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।इस अवसर पर श्रवण सेवा शोध संस्थान के संस्थापक डा अशोक गिरि ने देश भक्ति काव्य पाठ करके बच्चों को देश की आजादी और भारत की आजादी के आंदोलन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला।

पत्रकार प्रमोद गिरि ने कहा कि देश के महान शहीदों के बल पर हमे स्वतंत्रता दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ हमे अपने देश के अमर शहीदों के परिजनों को सम्मान देना चाहिए और देश और समाज हित मे कार्य करने चाहिए।इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रदीप शर्मा,निवर्तमान पार्षद महावीर वशिष्ठ,एड.कुणाल गिरि, प्रशिक्षु एड.गर्वित गिरि,अमन गिरि,राजेंद्र शर्मा,गीतकार दीनदयाल दीक्षित व विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।
