सुहागनों ने वट वृक्ष की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान

Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

शारदा नगर के प्राचीन शिव मंदिर में वट सावित्री व्रत की धूम

हरि न्यूज/नीरज अग्रवाल

हरिद्वार।शारदा नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में वट सावित्री व्रत का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। व्रत को लेकर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। पारंपरिक परिधान, विशेष रूप से लाल जोड़े में सजी-संवरी सुहागन महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से वट वृक्ष की पूजा की और 108 बार उसकी परिक्रमा कर अखंड सौभाग्य और अपने पति की दीर्घायु की कामना की।

महिलाओं ने सावित्री-सत्यवान की अमर प्रेमगाथा को स्मरण करते हुए व्रत रखा और पूरी आस्था के साथ कथा श्रवण किया। इस अवसर पर समाजसेविका शशि अग्रवाल ने कहा, “यह मंदिर नारी शक्ति और आस्था का केंद्र है, जहां क्षेत्र की अनेक महिलाएं नियमित रूप से पूजा-अर्चना के लिए आती हैं। वट सावित्री व्रत के माध्यम से हम सभी अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।”

पार्षद पिंकी चौधरी ने भी आयोजन में भाग लिया और सभी व्रती महिलाओं को सौभाग्यवती रहने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक पर्व भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हैं और समाज में आपसी जुड़ाव को भी मजबूत करते हैं।

पूरे आयोजन में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। मंदिर परिसर रंग-बिरंगी साड़ियों, पारंपरिक श्रृंगार और मंगल गीतों से गूंज उठा। व्रती महिलाओं ने बट सावित्री माता की पूजा कर वट वृक्ष की छांव में बैठकर कथा का श्रवण किया। श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण में यह आयोजन महिलाओं की आस्था, समर्पण और संस्कृति के प्रति प्रेम को दर्शाता रहा। आज मंदिर प्रांगण में शशि अग्रवाल जी के द्वारा लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। लकी ड्रा द्वारा स्वाति अग्रवाल जी को शशि अग्रवाल जी ने अपनी ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और मंगल कामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मधु गुप्ता नूतन चौहान शशी राजपूत आदेश छवि अग्रवाल स्वाति अग्रवाल सुषमा शर्मा तनुजा शर्मा रीता गर्ग अनुराधा मेहता रानी त्यागी विधि शर्मा मेघा अग्रवाल रितु पायल ममता किरण अरोड़ा आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *