ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति का सर्वसम्मति से हुआ चुनाव सम्पन्न

उत्तराखंड हरिद्वार

*अध्यक्ष पद पर हरीश अरोड़ा विक्की,महामंत्री कैलाश चन्द सुंदरियाल और कोषाध्यक्ष मुकेश रावत चुने गए

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि

हरिद्वार। ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति रजि. भूपतवाला हरिद्वार की बैठक में सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए।बैठक में सभी चालक व मालिकों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हरीश अरोड़ा विक्की,उपाध्यक्ष दीपक सिंह पंवार,महामंत्री कैलाश चन्द सुंदरियाल,सचिव नरेंद्र सिंह रावत,कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश रावत को चुना।संरक्षक पद पर भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी,राजीव भट्ट, गंगा भागीरथी व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा,समाजसेवी दीपक उप्रेती को मनोनित किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश अरोड़ा विक्की ने कहा कि ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति रजि के सभी सदस्यों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए जायेंगे किसी भी मालिक व चालक को किसी भी दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा,समिति का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास रहेगा।महामंत्री कैलाश चन्द सुंदरियाल ने कहा कि सभी चालक व मालिकों को एक दूसरे के साथ कुशल व्यवहार करते हुए विकास की ओर अग्रसर होना है हमे एक दूसरे के हितों की रक्षा और सुरक्षा करनी है। नव मनोनीत संरक्षक राजीव भट्ट व सूर्यकांत शर्मा ने संयुक्त रूप में कहा कि ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति के सभी सदस्य एक दूसरे का सम्मान करते हुए यात्रियों को सुलभ और सुरक्षित यात्रा करने में मदद करेगे तभी हम सभी का यात्रियों सहित शहर में सम्मान बढ़ेगा।इस मौके पर ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति रजि के परमिंदर, सुनील, ललित अरोड़ा सन्नी ,केशव शर्मा, राजेंद्र सिंह रावत,अनिल पांडेय,धर्मपाल सिंह, शंकर लाल, अमित, नवीन, दीपक पाठक, शेखर पांडेय,सचिन, सुभाष, संदीप, राजेश भट्ट, कुलदीप सैनी, सुरेश राणा, सुरेंद्र यादव, आदर्श पांडेय,जयकेश गिरि, नरेश शर्मा, रमेश शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *