
उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

हरि न्यूज
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री मद्भागवत भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं संत सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत रामनौमी दास जी महाराज की अध्यक्षता एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज के कुशल संचालन व महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास महाराज, महंत कमल दास महाराज के सानिध्य में संत सम्मेलन आयोजित हुआ।

इस मौके पर हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के परमाध्यक्ष स्वामी जगदीश दास महाराज ने कहा कि संतो का समूचा जीवन देश व समाज की सेवा को समर्पित होता हैं हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम समाज सेवा के क्षेत्र में सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने के लिए नितप्रति दिन अग्रसर है,उन्होंने कहा कि सनातन को मजबूत करने के लिए हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति और संस्कारों को भी बताना चाहिए।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि संतो के दर्शन मात्र से जीवन का कल्याण हो जाता है संतो के सानिध्य से जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता हैं और सही दिशा में काम करने का अवसर प्राप्त होता है हमें अपनी संस्कृति और धर्म को मजबूत करने के लिए समय समय पर संतो का सानिध्य प्राप्त करते रहना चाहिए।पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संतो के पावन सानिध्य से ही समाज ओर देश सेवा की प्रेरणा मिलती हैं संतो के जीवन दर्शन और मार्गदर्शन से समाज में कार्य करने की ऊर्जा मिलती हैं।इस अवसर पर महंत कमल दास महाराज ने संत सम्मेलन में पधारे संतो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, म.म.प्रबोधानंद गिरि,म.म.प्रेमानंद,म.म.अनंतानंद,महामंडलेश्वर चिदविलाशानन्द सरस्वती,रविदेव शास्त्री,दिनेश दास,महंत सूरजदास,महंत केशवानंद,महंत गोविंददास,महंत सेवादास,महंत अमर दास,महंत राघवेंद्र दास,महंत विष्णु दास,श्रीमहंत देवानंद सरस्वती,पार्षद आकाश भाटी,भाजपा नेता मनोज जखमोला, भूपेंद्र कुमार,सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रति भाग किया।
