
बच्ची वापस मिलने से खुश परिजनों ने जताया पुलिस का आभार
हरि न्यूज
हरिद्वार।कोतवाली नगर की खड़खड़ी चौकी क्षेत्र के रामगढ़ खडखड़ी निवासी 09 वर्षीय बच्ची के दिनांक 13.मई की शाम 4:00 अपने घर से कहीं चले जाने व काफी खोजने पर भी न मिलने पर परेशान होकर बच्ची के परिजनों ने चौकी खड़खड़ी पुलिस से संपर्क किया।
बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत मशक्कत करते हुए 16 घंटे के अंदर गायब हुई बच्ची को सकुशल ढूंढ निकाला एवं उसे परिजनों के सुपुर्द किया।
बच्ची को वापस पाकर भावुक परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं मददगार व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी
2- अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी
3- कांस्टेबल विकास गैरोला
4- कांस्टेबल संदीप रावत
5- कांस्टेबल मुकेश उनियाल