
हरि न्यूज
मध्यप्रदेश।मध्यप्रदेश के जनपद बमोरी की कु०आलीशा पुत्री अमजद खान बमोरी गुना ने कक्षा 10 में 86%अंक प्राप्त कर सभी विषयों में डिक्सेशन (विशेष योग्यता) प्राप्त कर रघुकल हायर सेकेण्डरी विद्यालय बमोरी गुना का नाम रोशन किया।कु०आलीशा ने बताया कि मेहनत और लग्न से किया गया कार्य कभी निष्फल नहीं जाता।हमें अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने गुरु जनों ओर माता पिता के नेतृत्व में कार्य करने चाहिए।शाला परिवार, सहेलियों ने तहेदिल से अलीशा को ढेरों बधाईयाँ शुभकामनायें दीं।