स्वस्थ रहे, मस्त रहे, ख़ुशी प्राप्त करने के लिए ख़ुशी बाँटे: प्रो.सत्येंद्र

Uncategorized

हरि न्यूज

देहरादून।प्रदेश के ७वे रोवर्स रेंजर्स बेसिक व एडवांस्ड का सात दिवसीय प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक सभी को सर्टिफ़िकेट देकर के समापन हुआ।सभी को पास प्रमाण पत्र प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त  राम सिंह नेगी के द्वारा दिया गया ।

लीडर ऑफ़ दा कोर्स
एडवांस्ड रोवर व सूबे के पहले लीडर ट्रेनर रोवर सैकसन मे, प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार, राजकीय मॉडल महाविधालय हरिद्वार, डॉक्टर जगमोहन नेगी, डॉक्टर अखिलेश, डॉक्टर विनोद रावत, मंगल सिंह गढ़वाल, डॉक्टर नीतु बलुनी, श्रीमती गायत्री साहू, लीडर ऑफ़ दा कोर्स रैंजर विंग, एडवोकेट बीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

हरिद्वार ज़िले के महाविद्यालयों से आने वाले प्रोफ़ेसर मे डॉ० आबिदा, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० रेणु देवी, हरीश राम, देहरादून से डॉ० संगीता रावत, एडवोकेट प्रियंका मेहर,सुदर्शन सिंह, उत्तरकाशी से डॉ० तबस्सुम जहान, डॉ० आराधना राठौर, डॉ० सुनीता मेहता, यशवंत सिंह, नरेंद्र कुमार जागीर, डॉ० आसिस नौटियाल, अवधेश बीजलवान, डॉ भागीरथी रानी, पौड़ी गढ़वाल से अरुण कुमार, राजपाल सिंह चौहान, अभिषेक कुकरेती, टिहरी गढ़वाल से डॉ० नीलम, संदीप कुमार, डॉ० अखिल गुप्ता, रुद्रप्रयाग से परमजीत कुमार, चमोली से डॉ० शीतल देसवाल, डॉ० भावना महरा, डॉ० पुष्पा रानी, डॉ० हरिश्चंद्र रतूड़ी, अल्मोड़ा से रागनी राघव, प्रीति साहा, डॉ० प्रभाकर त्यागी, डॉ० अमित कुमार, नैनीताल से डॉ० विद्या कुमारी, डॉ० जे पी त्यागी, डॉ० नीमा राणा, ऊधमसिंह नगर से मोहम्मद समीर, मोहम्मद गुळफाम, सीपरा, डॉक्टर एम सी आर्य, नसरूम, डॉ० कामना दीक्षित, डॉ० रजनी शर्मा, डॉ० दर्शन सिंह मेहता, मनोज कुमार मौर्या, चम्पावत से डॉ० किरण बाली, पिथौरागढ़ से विवेक आर्य, अतुल चन्द, संजीव कुमार, चंद्रा, बागेश्वर से डॉ० नीलम, डॉ० दीपक, विजय कुमार आदि 51 प्रोफ़ेसर्स प्रदेश के अलग अलग महाविद्यालयों से प्रतिभाग किया।

इनमें से बेसिक रोवर स्काउट लीडर में 22 व बेसिक रेंजर गाइड लीडर में 18 तथा एडवांस रोवर मे 5, रेंजर के लिए 6 प्रोफेसर ने प्रतिभाग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *