
हरि न्यूज
नजीबाबाद। स्व०डा सुनील कुमार की स्मृति में कामराजपुर में लगाया स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र में लगातार तीस वर्षों तक स्वास्थ्य सेवा देने वाले चिकित्सक की पुन्य स्मृति में श्री विश्वकर्मा हेल्थ केयर एवं फीजियोथेरेपी सेन्टर काम राजपुर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर 135 रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सलाह एवं दवाईयां वितरित की गई शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने स्वर्गीय डा सुनील कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके द्वारा क्षेत्र में दी गई चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार तीस वर्षों तक क्षेत्रीय जनता को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की उनका मरीजों एवं सामाजिक नागारिको के प्रति बहुत मधुर व्यवहार की आज तक सराहना की जाती है उनका कोरोना काल अचानक इस संसार से चले जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी इस अवसर पर फिजियोथैरेपिस्ट डा हरीश विश्वकर्मा ने क्षेत्रीय नागरिकों से सस्ती सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर समाज सेवा का संकल्प लिया इस अवसर पर श्रीमती सरोज देवी,ओम प्रकाश विश्वकर्मा,डॉ. हरीश विश्वकर्मा, करूणा धीमान, देवांश,नर्सिंग स्टाफ, नेहा शर्मा, शिप्रा, पिंकी, मुस्कान मलिक, बुशरा, शोभित चौधरी,नौबाहर सिंह, युवी चौधरी आदि उपस्थित रहे