भाजपा नेता ने सती माता मंदिर पर हुई तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

नजीबाबाद।सती माता मंदिर पर तोड़फोड़ व अवैध कब्जे की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने नजीबाबाद विकासखंड के नांगल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अलीपुरद्वार कामराजपुर संपर्क मार्ग पर स्थित सती माता मंदिर परिसर पर स्थानीय  लेखपाल की मिली भगत से किए गए अवैध कब्जे एवं मठों को क्षतिग्रस्त करने की निंदा करते हुए जिलाधिकारी बिजनौर से मामले की जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनपद भर के लाखों लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक सती माता मंदिर कई सौ वर्ष पुराना है इस मंदिर पर प्रति वर्ष पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी व अष्टमी को दो दिवसीय विशाल मेला प्रशासन से अनुमति लेकर लगाया जाता है जिसमें जनपद भर से श्रद्धालु आकर प्रसाद चढ़ाते हैं अभी हाल स्थानीय लेखपाल नूर ऐन अली द्वारा गलत नापतोल कर असंख्य सनातनियों की आस्था पर प्रहार करते हुए मंदिर की भूमि पर अवैध रुप मे किसी व्यक्ति का कब्जा करा दिया है यह भूमि कई पीढियां से मंदिर के एवं मंदिर में आने वाले भक्तों के उपयोग में लाई जा रही थी इस भूमि पर कब्जा होने से जनपद भर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है इस विषय में जिलाधिकारी बिजनौर एवं उप जिलाधिकारी नजीबाबाद से निवेदन किया है कि धार्मिक आस्था से जुड़े मामलों में इस प्रकार का कृत्य रुकवाना आवश्यक है जिससे कि क्षेत्र में शांति सद्भाव बना रहे चौधरी ईशम सिंह ने सती माता मंदिर की भूमि यथावत रखने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक नजीबाबाद ने नांगल पुलिस के साथ मौके पर जाकर जांच परख की है उम्मीद है कि सती माता मंदिर मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *