
हरि न्यूज
हरिद्वार।श्री आनंद भैरव मंदिर के पुजारी महंत विमल देव गिरि महाराज ने भगवान आनंद भैरव की पूजा अर्चना का महत्व बताया कि तीर्थ नगरी धर्मनगरी के कोतवाल और माँ माया देवी के रक्षक के रूप में पूजा जाता है और उनके मंदिर का संचालन जूना अखाड़े द्वारा किया जाता है।आनंद भैरव शिव का एक रूप हैं, जिन्हें ज्ञान प्राप्ति के बाद शांत और प्रसन्नचित्त अवस्था में दर्शाया जाता है। उन्होंने बताया कि भैरव बाबा की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख शांति समृद्धि और आनंद की अनुभूति मिलती हैं,ओर जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
