उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज को अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तराखंड हरिद्वार

महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज का जीवन बड़ा सरल और सहज था:कुमारी सैलजा

हरि न्यूज

हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने श्री विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा पहुंचकर ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कुमारी सेलजा के साथ पूर्व गृह मंत्री मनीराम के पौत्र सुधीर गोदारा,सुधीर धारणिया,सुनील धारणिया,कुलदीप मास्टर,धर्मेंद्र,सुरेन्द्र चड्ढा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग,राजवीर चौहान,बलराम गिरि कड़क,शिवम गिरि ने ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज का जीवन बड़ा सरल और सहज था, उन्होंने अपने जीवन को सदैव गौ सेवा ओर समाज को समर्पित किया।उन्होंने कभी किसी से कोई भेदभाव नहीं किया वे एक अच्छे संत थे।
इस मौके पर विश्नोई आश्रम के महंत स्वामी प्रणवानंद महाराज,महामंडलेश्वर चिदविलासानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदास महाराज,महामंडलेश्वर डॉ सचिदानंद आचार्य,कृष्णानंद महाराज,
स्वामी जयानंद महाराज, स्वामी प्रेमदास,स्वामी गोविंद शरणानंद,स्वामी अमृतानंद,स्वामीरमतानंद,राघवानंद,प्रभुतानंद,नरेशानंद,जगदेवानंद, विश्वंभरानन्द,स्वामी सर्वानंद,गोविंदशरणानंद,विश्वात्मानंद,गजानंद,सागरानंद,शतानंद, धर्मेंद्र विश्नोई,कर्मवीर विश्नोई सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *