
समाज और क्षेत्र को समर्पित था स्व.रमेश चंद गुप्ता का जीवन:मदन कौशिक
हरि न्यूज
हरिद्वार। श्रीराम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रीरामलीला भवन भीमगोड़ा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता के अनुज महेश गुप्ता एवं पुत्र विशाल गुप्ता, शिवा गुप्ता,संचित गुप्ता, ओजस गुप्ता,एवं अमरदीप सिंह ,दीप्ति सिंह के संयोजन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में67 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मां गंगे ब्लड बैंक का सहारानीय सहयोग किया गया।

स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता जी की प्रथम पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता जी का समूचा जीवन समाजसेवा ओर भीमगोड़ा क्षेत्र के विकास को समर्पित रहा,उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित भाव लगाकर रामलीला भीमगोड़ा में बतौर अध्यक्ष पद पर रहकर सेवा कर जीवन को धन्य बनाया।

पूर्व पार्षद भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता समाजसेवी के साथ साथ उनके संरक्षक थे उनके साथ बिताए पल समय समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं।नगर निगम पार्षद सूर्यकांत शर्मा एवं सुमित चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता जी ने हमेशा समाज और क्षेत्र की सेवा के भाव के प्रति जागरूक किया।

इन समाजसेवी राजनीतिक लोगों ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पूर्व सभासद बृजभूषण विद्यार्थी, डॉ सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम पार्षद हिमांशु गुप्ता,पार्षद पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान,विनीत जोली,समाजसेवी विपिन शर्मा,मधुकांत गिरि,देवकीनंदन शर्मा,प्रमोद गिरि,गोस्वामी गगन दीप,प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री दीपक मिश्रा,प्रदीप गर्ग,व्यापारी नेता शिवकुमार कश्यप,शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर,सुमित श्रीकुंज, आशु बड़थ्वाल,संदीप गोस्वामी अनुपम त्यागी,बाबू पांडे,अमित गुप्ता,आशु कंडपाल, कांग्रेस नेता मुरली मनोहर,अमन गर्ग,शत्रुघ्न गिरि,बलराम गिरि कड़क,सचिन शर्मा,डा अशोक गिरि,अंकेश भाटी,मांधाता गिरि,प्रमोद घिड़ियाल,सुरेश शर्मा,याज्ञिक वर्मा,शिव गुप्ता,संचित गुप्ता,एड.गुरुप्रसाद गिरि,कुणाल गिरि,लोकेश गिरि,महेंद्र सैनी,डॉ शिवम नारायण शर्मा, अनिल प्रजापति, सुखेन्द्र,सुरेश शर्मा, वेद्य उमेश बेदी,गगन यादव, तरुण नैय्यर,देवेश ममगई,दीपांशु विद्यार्थी, मयंक मूर्ति भट्ट, सर्वेश्वर भट्ट,विशाल भट्ट,सहित सैकड़ों लोगों ने भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
