
हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को सकुशल ढूंड़ निकाला
हरि न्यूज
हरिद्वार।28,जुलाई को उदित निवासी माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश द्वारा सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी गई की उनकी पत्नी पारिवारिक कलह होने के कारण सुसाइड करने हरकी पैड़ी हरिद्वार आई है।
उपरोक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी हरकी पैड़ी संजीत कंडारी द्वारा टीम का गठन किया गया टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल महिला को हाथी पुल हरकी पैडी से ढूंढ निकाला और महिला को अपने जीवन के प्रति कोई गलत कार्य करने से रोका गया एवं चौकी हरकी पैड़ी लाया गया।
उक्त कार्यवाही से सिटी कंट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारी गणों को एवं परिजनों को अवगत कराया गया परिजनों के चौकी हर की पैड़ी आने पर महिला को सकुशल स्वस्थ्य सुपुर्द किया गया परिजनों द्वारा हरकी पैड़ी / हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम
Si/IC श्री संजीत कंडारी
का0 शिव शंकर भट्ट
का0 भूपेंद्र गिरी
L/C राजरानी