
हरि न्यूज
हरिद्वार। कावड़ मेला सकुशल संपन्न करने में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल व जिला प्रशासन के सभी जिम्मेदार विभाग एवं पुलिस टीम का एक एक सदस्य विशेष बधाई का पात्र।

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कावड़ मेला सकुशलता पर मां गंगा का विशेष आभार धन्यवाद करते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन का जताया आभार सम्मान करते हुए सुनील सेठी ने आभार पत्र सौंपा। आज महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष एवं जिलाधिकारी से भेंट कर मेले की सकुशलता के लिए उनका आभार जताया।

जिसमें हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल का सम्मान करते हुए मेले में लगी स्थानीय पुलिस कोतवाली प्रभारी सभी चौकी प्रभारी उनकी पुलिस टीम एवं बाहर से मेला सकुशल सम्पन्न करवाने आईं पुलिस टीम सभी पुलिस कर्मियों का आभार जताते हुए बधाई दी। इसी श्रृंखला में हरिद्वार जिला अधिकारी का सम्मान करते हुए उनके द्वारा मेले के दौरान बनाई गई विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उनका सम्मान करते हुए आभार जताते हुए जिम्मेदार सभी विभागों का जिला अधिकारी को आभार पत्र सौंपा जिसमें मेला सम्पन्न करवाने में लगे सभी जिम्मेदार विभाग जिसमें नगर निगम, विद्युत विभाग, जल संस्थान, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग को बधाई दी। सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा करोड़ों शिव भक्तों के आस्था के साथ इस वर्ष शुरू से चुनौतीपूर्ण बना कावड़ मेला निर्विघ्न सम्पन्न करवाना प्रशासन के लिए इस बार बड़ा चैलेंज था जिस पर बेहतर तालमेल कुल मैनेजमेंट के साथ पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने जो कार्य किया वो बधाई स्वागतयोग्य है स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ शिवभक्तों की समुचित व्यवस्था करने का कार्य जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतरीन तरीके से संपूर्ण किया गया जिसके लिए हम महानगर व्यापार मंडल की ओर से सभी विभागों सहित पुलिस प्रशासन को विशेष बधाई देते है इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी ने महानगर व्यापार मंडल के साथ स्थानीय जनता एवं व्यापारियों द्वारा मेला सकुशलता को लेकर प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल, युवराज बिष्ट, लाल जी यादव, सुनील मनोचा, रामजी दुबे उपस्थित रहे।