जन संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों ने शीतला माता घाट पर पहुंचकर कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न मां गंगा जी से की प्रार्थना

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार। जन संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों ने शीतला माता घाट पर पहुंचकर कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने की मां गंगा से प्रार्थना की साथ ही श्री यंत्र मंदिर बैरागी कैंप मार्ग का मुद्दा उठाने पर आज मीडिया के भी मौके पर पहुंच कर मुआयना करने पर वहां पहुंच कर मीडिया कर्मियों को दिखाया कि मार्ग की हालत तो अत्यंत खराब थी ही साथ ही श्रीयंत्र मंदिर पुल पार करते ही गंदगी के अंबार लगा हुआ है। जिस पर जन संघर्ष मोर्चा ने आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से अतिशीघ्र गंदगी को सफाई कर मार्ग दुरस्त करने की मांग की अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि पिछले दो दिनों से लगातार हरिद्वार आकर मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं साथ ही उन्होंने मेला बजट को दुगुना कर वाहवाही भी बटोरी परंतु धरातल पर कार्य नगण्य है इस मार्ग के साथ ही अभी तक कांवड़ यात्रा के किसी भी मार्ग पर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही श्रीयंत्र बैरागी कैंप मार्ग पर सफाई के साथ मरम्मत कार्य ना हुआ तो तो जन संघर्ष मोर्चा सड़क पर उतरकर विरोध करेगा मौके पर उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर,प्रवक्ता राजेश बादल,जिलाध्यक्ष सुंदर उपाध्याय,जिला महासचिव कुलदीप अरोड़ा,सचिव सतपाल सिंह,महामंत्री बिजेंद्र शीर्षवाल आदि ने पहुंच कर विरोध जताया रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *