
हरि न्यूज
हिंदी पत्रकारिता दिवस
रहता सच के साथ जो,
रखता हरदम ध्यान।
जनता के हित में करें,
रखें देश का मान।।
रखें देश का मान,
करे दिन-रात समर्पित।
काम रिपोर्टर वही,
नाम जो करता अर्जित।।
सरल नहीं ये कार्य,
संग पत्रकारिता सहता,
रखें कर्म प्रधान।
निडरता से वह रहता।।
भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’
शिक्षक सह साहित्यकार
इटावा उत्तर प्रदेश