योग दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड 5में आयोजित हुआ योग शिविर

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार।11 वें’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 10मई को वार्ड नं०-5 में वैरागी धर्मशाला में ‘श्रवण एवं शोध संस्थान’ के संस्थापक डॉ०अशोक गिरि के सहयोग से एक योग शिविर का आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, खड़खड़ी (हरिद्वार)द्वारा करवाया गया।

जिसमें चिकित्सालय के चित्कित्सा अधिकारी डॉ० रेनू सिंह,नवीन चंद्र थपलियाल (मुख्य फार्मेसी अधिकारी),दीपशिखा (फार्मेसी अधिकारी) एवं राकेश डंगवाल (वार्ड बॉय) उपस्थित रहे। उक्त शिविर में योग प्रशिक्षण सोनाली रावत एवं चेतन चौबे द्वारा दिया गया। वार्ड नं०- 5 के लोगों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में पत्रकार प्रमोद गिरि, आजाद सिंह, एडवोकेट कुणाल गिरि, दीन दयाल दीक्षित , अमन गिरि एवं मुनिश शर्मा इत्यादि समाजसेवी उपस्थित रहे।इस मौके पर डॉ अशोक गिरि ने बताया कि योग से स्वस्थ जीवन उत्तम जीवन का निर्माण होता है।चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ० रेनू ने बताया कि करो योग रहो निरोग योग मनुष्य के जीवन में होने वाली बीमारियों को नष्ट करता है और जीवन को निरोग बनाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *