
सोनू आदित्य/हरि न्यूज
हरिद्वार।भारतीय किसान यूनियन खालसा की एक आवश्यक बैठक ग्राम कनकपुर कला में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद घसीटा एवं संचालन मास्टर मदन गोपाल टोंक जिला सलाहकार बिजनौर ने किया।भारतीय किसान यूनियन खालसा के द्वारा किया गया, जिलाध्यक्ष बिजनौर भारतीय किसान यूनियन खालसा सोनू आदित्य के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन खालसा की विचारधारा व लक्ष्य से सभी को अवगत कराया गया।

जिला महामंत्री अनुज कुमार शर्मा ने किसान एवं मजदूर एवं समाज के लिए कार्य करने हेतु संगठन के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया ,इस बैठक में जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य के द्वारा शुभम चौधरी को जिला मंत्री बिजनौर ,मोहम्मद फरमान को नगर उपाध्यक्ष नजीबाबाद ,मोहम्मद कैफ को तहसील उपाध्यक्ष नजीबाबाद ,मोहम्मद आजम को ग्राम कनकपुर ग्राम अध्यक्ष और एहसान को ग्राम कनकपुर को महामंत्री मनोनीत किया सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन खालसा से नगर अध्यक्ष नजीबाबाद कपिल गौड़, नगर मंत्री अंकित नामदेव ,पंडित गोपाल शर्मा ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य नजीबाबाद , नरेंद्र चौहान अध्यक्ष किशन पुर डॉक्टर गजेन्द्र ब्लॉक कार्यकारणी सदस्य, आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।