
हरि न्यूज
हरिद्वार।महिला पिक वेंडिंग जोन के धरने को समर्थन देने पहुंची समाजसेवी मां भागीरथी रेडी पटरी खोखा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर से 1 दिसंबर को रोड़ी बेलवाला में अपना समर्थन देने पहुंची। समाज सेवी कामगार सेल उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष सनातन रक्षक पूजा राजपूत अपने साथियों के साथ रोडी बेलवाला में मंजुल तोमर से की मुलाकात 5 दिनों से महिला पिक वेंडिंग जोन की महिलाएं नगर निगम में लगातार अपना प्रदर्शन कर रही हैं अभी तक उनके वेंडिंग जोन उनको सही स्थान पर रखकर नहीं दिए गए हैं इसलिए महिलाओं का आंदोलन जारी है कामगार सेल की अध्यक्ष पूजा राजपूत ने कहा मैं अपना समर्थन महिला पिक वेंडिंग जॉन को देता हूं जब भी मेरे लायक कोई भी कार्य होगा मैं पीछे नहीं हटूंगी और महिला पिक वेंडिंग जोन का साथ दूंगी समाजसेवी अंकित गिरी भी शामिल रहे उन्होंने भी अपना समर्थन दिया जिसमें काफी महिला और पुरुष शामिल थे पुष्पा देवी रानी देवी शोभा गिरी कली मंडल कमलमीना देवी मनी नंदिनी पूजा रावत ममता कमलेश दीपू मेहरा चंद्रप्रकाश टूटी ललिता प्रसाद मुरारी संतोष पासवान टीटूआदि शामिल है