
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
नजीबाबाद।विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद की जटपुरा मुस्सेपुर किसान सहकारी समिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाई गई इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने एवं ध्यान सिंह के साथ लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह ने उपस्थित ग्राम वासियों, सहकारी समिति के सदस्यों संचालक मंडल एवं उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन सनोज देवी, लेखाकार बलवीर सिंह, खूब सिंह, राहुल कुमार, वी के चौधरी, देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, नरेंद्र सिंह, अभय प्रताप सिंह, तनिष्का सिंह, युवी चौधरी, सुमित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, जय सिंह आदि ने दोनों महापुरुषों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।