शिक्षक ने हमेशा समाज को किया है गौरवान्वित:गहलोत

हरि न्यूज
पिंडवाड़ा(राजस्थान)। “शिक्षक विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें जिससे सामाजिक चेतना जागृत हो” यह उद्गार राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने व्यक्त किये ।
लोढा ने कहा कि शिक्षक समाज की धूरी है जो समाज में आमूलचूल परिवर्तन ला सकता है । विद्यार्थियों के रूप में एक नई पीढ़ी के द्वारा देश में सामाजिक चेतना विकसित करने का काम शिक्षक ही कर सकता है । शिक्षक बच्चों में अच्छी समझ व अच्छे संस्कार पैदा करें जिससे समाज में बच्चे नये नवाचार के साथ आगे बढ सकें । अच्छी सोच व समझ समाज को आगे बढाने व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सकती हैं ।समारोह के अध्यक्ष कांग्रेस नेता एवं आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को शिक्षकों का सम्मान बनाए रखना चाहिए
।शिक्षकों को अपमानित करके समाज में उनके साख गिराने का काम किसी
भी
सरकार को नहीं करना चाहिए।शिक्षक
ने
हमेशा समाज को गौरवान्वित किया है। गहलोत ने कहा कि शिक्षा के प्रति राज्य सरकार का नजरिया सकारात्मक होना चाहिए जिससे बालक शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके । पूर्व गहलोत सरकार के कर्मचारी हितैषी फैसलों पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए ओपीएस जैसी पेंशन योजना को लागू करना सरकार का ऐतिहासिक फैसला था
।

विशिष्ट अतिथि पिंडवाड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अचल सिंह बलिया ने शिक्षक संघ प्रगतिशील के कर्मचारी हितों में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन सदैव शिक्षक एवं कर्मचारियों के हितों में कार्य करता रहता है।
संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अपने उद्बोधन ने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा कर्मचारी हित में लिए गए फैसलों एवं ओपीएस पर सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए । राज्य सरकार ने कर्मचारी हितों को अनदेखा किया गया तो संगठन संघर्ष करेगा । समारोह को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हडवंत सिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, जिला मंत्री इनामुल कुरैशी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं सिरोही नगर अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, पिंडवाड़ा नगर अध्यक्ष सुरेश रावल, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा अनिता कुंवर भी उपस्थित थे।राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर अधिवेशन संयोजक कांतिलाल मीणा, सहसंयोजक सुरेश वसेटा, सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवडा, संरक्षक जसवंत सिंह परमार, पिंडवाड़ा उपशाखा अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, सिरोही उपशाखा अध्यक्ष इंद्रमल खंडेलवाल, आबूरोड उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा, रेवदर उपशाखा अध्यक्ष राहुल कुमार, उपशाखा मंत्री धर्मेन्द्र खत्री, भीखाराम कोली, गुरुदीन वर्मा, नारायण सिंह देवड़ा, रघुनाथ मीणा, अमित मालवीय, मोतीलाल गरासिया, इंदिरा कुमारी, सुशीला कंवर, सुरेश कुमार, किशोर गरासिया, रणजीत सिंह, अशोक मालवीय, महेंद्र सिंह घडिया, ब्रह्मानंद गर्ग, गोपाल रावल, धनाराम गरासिया, ललित गरासिया, चुन्नीलाल मीना, मोतीराम देवासी, भेरूलाल वर्मा, शांतिलाल लोहार, बिंदर कौर, किरण कुमार, रमेश परमार, रणजीत सिंह परमार, भंवर सिंह दहिया, शैलेंद्र खत्री, वरुण खत्री, अयूब पठान, ओमजीलाल शर्मा, सविता शर्मा, जितेंद्र परिहार, नरेश खत्री, शाईस्ता परवीन, सविता बेरवा, सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
