
हरि न्यूज/पीयूष जाटव
ऋषिकेश।रक्तदान महादान की पहल को आगे बढ़ाते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल द्वारा संत सेवा आश्रम लक्ष्मण झूला के महंत गोविंद दास के स्मृति में आयोजित हुए कार्यक्रम में रक्तदान किया, जहां पर उनके द्वारा लोगों से अपील करते हुए बताया की हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे किसी भी ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाने की कोशिश को बल मिल सके, वहीं उन्होंने इस अवसर पर बताया की वह पूर्व में भी लगातार एक समय अवधि के अंतराल में रक्तदान करते आ रहे हैं, ओर अभी तक ग्यारह मर्तबा रक्तदान कर चुके है,वही उन्होंने रक्तदान करने का मेडिकल महत्व भी बताते हुए कहा कि हमें रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे हमारे ब्लेड सेल निरंतर बनते रहे , ओर हार्टअटैक ओर आयरन की मात्रा भी संतुलित बनी रहती है साथ ही आज संत सेवा आश्रम के इस कार्यक्रम में लक्ष्मणझूला क्षेत्र के स्थानीय युवा और लोगों ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान करके रक्तदान महादान की पहल को आगे बढ़ाया।