
नशा तस्कर एवं उसके सियाज सवार साथी के कब्जे से कुल 31.320 किलोग्राम गांजा बरामद

हरि न्यूज
हरिद्वार। थाना सिड़कुल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करी गिरोह से जुड़े 02 सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से करीब 7 लाख से अधिक बाजार कीमत का गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की।
थाना सिड़कुल पुलिस ने नशा तस्करी करते हुए सौरभ नामक युवक को रामनगर तिराहा ब्रह्मपुरी से 10.120 किलोग्राम गांजे के साथ दबोचकर उसके खिलाफ थाना सिड़कुल में मु.अ.सं. 196/25 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वह ईशांत तेलियान तथा एक अन्य युवक का गांजा बेचने के लिए लाया था।
मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर आईएमसी चौक से सर्विस रोड की तरफ सिडकुल से सियाज कार में सवार वांछित सप्लायर ईशान तेज़ियान को 21.200 किलोग्राम अवैध गांजा नाजायज के साथ पकड़कर उनके विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 197 /2025 धारा 20/60/8 एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पकड़े गए आरोपियों में
1- सौरभ पुत्र देवेंद्र निवासी राजा मेडिकल स्टोर के पास रामधाम कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार
2- इशांत तेजियान पुत्र बृजेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद जनपद हरिद्वार।
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद माल
1- सौरभ से 10.120 किलोग्राम गांजा
2- इशांत से 21.200 किलोग्राम गांजा
3-वाहन सियाज कार (इशांत से)
पुलिस टीम मे–
- थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
- वरिष्ठ उप निरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी
- हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
- कांस्टेबल अनिल कंडारी