
मृतकों की आत्मिक शांति हेतु मौन धारण एवं मोमबत्ती जलाकर अर्पित की श्रद्धांजलि
हरि न्यूज
हरिद्वार।तुम्बडिया हाउस में भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा कर मृतकों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण एवं मोमबत्ती जलाकर शांति पाठ करते हुए सरकार से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की मांग की।भारतीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड पंडित आशुतोष तुम्बडिया ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन पहलगाम में चिन्हित कर केवल हिन्दुओं को टारगेट करके मारा गया है जो एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए भारत सरकार कार्य कर रही है जिससे आतंकवादी संगठन भारत के बढ़ते जनाधिकार से घबराए हुए हैं।उन्होंने कहा कि भारत सरकार शीघ्र आतंकवादी संगठनों से पहलगाम का बदला लेगी ऐसा उनका विश्वास ही नहीं अपितु यकीन है।उन्होंने ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर देश व समाज हित के कार्य करने को कहा।इस मौके पर
मृतकों की आत्मिक शांति हेतु मोहित नवानी,देव प्रकाश पाटिदार, गौवर्धन पटेल, दुर्गादत्त भट्ट, खिलानंद, भास्कर जोशी, सतीश, थानसिह, नवीन गडकोटी, राजु कुरेई, शैलेंद्र ठाकुर ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।