
हरि न्यूज
हरिद्वार।देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच मैच खेला गया। वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में उतरी नॉर्थ जोन ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए। राजेंद्र बिष्ट ने नाबाद 52 गेंदों पर 55 रन बनाए। सबसे लंबी 45 गेंदों पर 55 रन की पार्टनरशिप निवेद मिश्रा और राजेंद्र बिष्ट के बीच रही। वहीं वेस्ट जोन की तरफ से लोकेश शर्मा ने 15 रन देकर 2 विकेट, नितिन गवांडे ने 30 रन देकर 2 विकेट और मोहन बदुरै ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया। 146 रन का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इस तरह नॉर्थ जोन ने 19 रन से मैच जीत लिया। वेस्ट जोन के मोहन बदुरै ने 9 गेंद पर 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए और अनूप फूलपुर ने 23 गेंदों पर सर्वाधिक 28 रन बनाए। नोर्थ जोन के प्रवीण थापर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अजीत चंदेला को मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मैच में सेंट्रल जोन ने 7 विकेट से मैच जीता। ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। ईस्ट जोन की तरफ से संता भट्टाचार्य ने 36 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। सेंट्रल जोन के गेंदबाज राजीव त्यागी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट और मृत्युंजय कुमार ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। सेंट्रल जोन ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इस तरह से सेंट्रल जोन ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। भानू सेठ ने 33 गेंदों पर 2 छक्कों, 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए और मैंन ऑफ द मैच बने। ईस्ट जोन के गेंदबाज जतिन सक्सेना ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस अवसर पर हरिद्वार वेटरन्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संजय कुमार, राजीव त्यागी, जावेद नदीम, एस कानन, योगेन्द्र विभोर, बिंदिया चौहान, रविंद्र त्यागी, चंद्रशेखर नायर, अरविंद खनेजा, कॉमेंटेटर सुशील दोषी, नीरज दत्त, कन्हैया लाल, सुरेश गोस्वामी और अंपायर राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान उपस्थित थे।