
प्राचीन हनुमान घाट पर हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज के सानिध्य में घूमधाम से मनाया गया भगवान हनुमान जी का छठी महोत्सव

हरि न्यूज
हरिद्वार। प्राचीन हनुमान घाट पर हनुमान मंदिर में के मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज के संयोजन में भगवान हनुमान जी का जन्म महोत्सव के छठे दिन वेद मंत्र भजन संध्या के रुद्राभिषेक कर भगवान हनुमान का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी संकट समाप्त हो जाते हैं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान के श्रवण मात्र से ही जीवन से नकारात्मक विचार समाप्त हो जाते हैं और जीवन में नए विचार उत्पन्न होते हैं।

इस अवसर पर हनुमान मंदिर के मुख्य महंत रवि पुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को भगवान हनुमान की के छठे महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें नित प्रतिदिन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना आराधना करनी चाहिए तभी हमारे जीवन का कल्याण संभव है भगवान हनुमान को मनाने के लिए भगवान श्री राम की भी पूजा करनी चाहिए जिससे हनुमान जी शीघ्र मनोकामना पूर्ण करते हैं उन्होंने कहा कि संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरत हनुमंत बलवीरा। संकट के समय जो मनुष्य भगवान हनुमान का सुमरन करते हैं उनको कभी कष्ट नहीं आते हैं और भगवान हनुमान अपने भक्तों का कल्याण करते हैं।

इस अवसर पर हनुमान जी भगवान का रुद्राभिषेक कर भजन संध्या वैदिक मंत्रोच्चारण आरती श्रद्धालु भक्तों द्वारा आयोजित की गई। छठी महोत्सव में पुजारी अंकित पुरी,हिमांशु गुप्ता,आकाश बंसल,विनीत गुप्ता,शम्भु गोयल,रोहित जैन,नवीन गुप्ता,सूरज गुप्ता,सचिन शर्मा,गंगा शरण एडवोकेट सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।