
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
कालसी – खादर मे स्थित प्राचीन नाग देवता मंदिर मे चतुर्थी तिथि को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया पीपलके वृक्ष पर नाग देवता जी के साक्षात् दर्शन होने पर भक्तो द्वारा जयकारों की गूंज चारो तरफ आने लगी
पंचमी तिथि को विधिविधान से पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ कर पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

नाग देवता मंदिर मे हजारों लोगो ने दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस मंदिर की वर्षो पुरानी मान्यता है कि सांप के डसने पर यहाँ दूर दूर से लोगो को लाया जाता है गांव के कुछ लोगो द्वारा विष को खत्म करने के लिए मंत्र एवं जड़ी बूटी का प्रयोग कर व्यक्ति को ठीक किया जाता है जिससे लोगो मे नाग देवता के प्रति आस्था बढ़ने लगी यहाँ दर्शन करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के आलावा अन्य राज्य हिमाचल यूपी हरियाणा पंजाब के भक्तजन भी नागपंचमी मे नागदेवता जी के साक्षात् दर्शन पहुँचते है
इस अवसर पर गांव के स्याणा एवं वजीर मोहर सिंह चौहान मंदिर समिति के अध्यक्ष रूप राम चौहान पुजारी अन्त राम शर्मा देव माली गुमान सिंह नैगी भण्डारी भवान सिंह चौहान, कुवरं सिंह चौहान, राजेश नैगी, पुरण सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान टीकाराम शर्मा मायाराम वर्मा , जगत राम वर्मा, भवान वर्मा एवं समस्त नाग देवता मन्दिर समिति खादर धोईरा के भक्तजन मौजूद रहे