
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार। ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यालय निकट शांतिकुंज पहुंचने पर समिति के संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक उप्रेती, व्यापारी नेता सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व मे समिति के अध्यक्ष हरीश अरोड़ा महामंत्री कैलाश सुंदरियाल कोषाध्यक्ष मुकेश रावत उपाध्यक्ष दीपक सिंह पवार एवं धर्मशाला यूनियन के अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा महामंत्री अमित शर्मा कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा एवं समस्त यूनियन के पदाधिकारी द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि ऑटो विक्रम मालिक एवं चालक कल्याण समिति की समस्याओं का समाधान समय समय पर किया जाएगा ,हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए अपना सहयोग करें और हरिद्वार में आए यात्रियों को कोई असुविधा न हो उनका सहयोग करें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव भट्ट ने भी अपने संबोधन में यूनियन के पदाधिकारी को एकजुट रहकर बाहर से आए यात्रियों का सहयोग करने की अपील करते हुए यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा जिससे धार्मिक स्थल हरिद्वार की प्रतिष्ठा बनी रहे। इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा नेता विनोद मिश्रा ,सुनील तिवारी, हर्षवर्धन जैन, तनुज महेश्वरी, सुमित बंसल ,नरेंद्र सिंह रावत ,राजेंद्र सिंह रावत, विनोद ठाकुर, ललित अरोड़ा ,मनोज शर्मा ,सनी ,केशव शर्मा ,पंकज कपिल, गजपाल अस्वल ,मुन्ना अस्वल ,आदि विभिन्न यूनियन के लोगों द्वारा स्वागत किया गया।