
हरि न्यूज
मंडावली/नजीबाबाद।मंडावली क्षेत्र के मिर्जापुर सैद उर्फ भुड्डी के जंगल में कब्रिस्तान के पास शनिवार की सुबह एक गुलदार और दो शावको को देखा गया, क्षेत्र में गुलदार देखे जाने से ग्रामीण भय के माहौल में जीवन जी रहे हैं। इससे पूर्व भी मंडावली क्षेत्र के जंगलों में गुलदार देखा जा चुका है। ग्रामीणों को खेतो में अपने पशुओं के लिए चारा लाने में भी डर लग रहा, ग्रामीण किसानो में गुलदार का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए मिर्जापुर सैद में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।