होली है खुशियां बांटने का पर्व- सुनील सेठी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार।जाह्नवी मार्केट और बस अड्डा व्यापारियों की पीड़ा को समझते हुए महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस बार बाजार में व्यापारियों के साथ होली मिलन रद्द करके व्यक्तिगत रूप से साथियों सहित कुष्ठ आश्रम पहुंच असहाय बच्चों के साथ होली पर्व मनाया। होली के पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री से की मार्मिक अपील किसी भी व्यापारी का व्यापार न हो प्रभावित ऐसा कोई रास्ता निकाल हरिद्वार का हो विकास। साथ ही व्यापार मंडलों से सामाजिक संगठनों से की अपील जरूरतमंद लोगों को बच्चों को भी बांटे होली की खुशियां।

सुनील सेठी ने इस बार व्यापार मंडल के बैनर तले होली मिलन कार्यक्रम न मनाकर व्यक्तिगत रूप से असहाय बच्चों के साथ बस्ती में साथियों सहित पहुंचकर मनाया जिसमें बच्चों को पिचकारी , रंग , गुलाल , मिठाई बांटकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि बड़ा पीड़ा दायक है कि आज जहा देश होली के पर्व को धूमधाम से मना रहा है वहा कुछ व्यापारियों के विस्थापन की खबर से हरिद्वार में तमाम व्यापारंडलो को व्यापारियों को इस पर्व को रद्द करना पड़ा हम व्यापारियों की पीड़ा को समझते है होली जैसा खुशियों भाईचारे का त्यौहार जो सब मिलकर मनाते थे आज वो कार्यक्रम नहीं मना पा रहे जिसको लेकर हमने भी आज के प्रस्तावित कार्यक्रम को महानगर व्यापार मंडल बैनर से रद्द करके इन बच्चों के साथ व्यक्तिगत मनाने का निर्णय किया ओर हम सभी से ये अपील करते है कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्यौहार कोई भी हो मनाना चाहिए इसलिए इसे व्यापारियों के समर्थन में बाजारों में न मनाकर इस बार जरूरतमंद उन बच्चों को खुशियां बांटो जो इस पर्व को चंद व्यवस्थाओं के अभाव में नहीं मना पाते । सेठी ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे प्यार सौहार्द के साथ नशे से दूर रहकर मनाने की अपील भी जारी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि बांगा, अनिल कोरी, महेश बलूनी,राजेश जोशी ,रमन सिंह, राकेश सिंह, लक्की अनेजा, गौरव खन्ना, एस एन तिवारी, सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, पंकज माटा ,नंदकिशोर पांडे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *