
हरि न्यूज
धामपुर।अपना क्लब धामपुर के संस्थापक विक्रम राणा ने होली पर्व के दौरान धामपुर नगर में बाहर से आने वाले नागरिकों को आगाह करते हुए कहा है, की हो सकता है कि अगले दो-चार दिन आप कहीं रास्ते में जा रहे हो और अचानक से सन सनाते हुए रंग की धार आप पर आकर गिरे, आप ऐसे में गुस्सा ना हो और न ही उन बच्चों को डांटे, बल्कि खुद को भाग्यशाली समझे कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है, जो वास्तव में हमारी सभ्यता और संस्कृति को जिंदा रखे हुए हैं

वैसे भी आजकल बच्चे वीडियो गेम डोरेमोन एंड्राइड फोन का उपयोग करते हैं, यही त्यौहार है जिसमें बच्चे हंसी-खुशी से भाग लेते हैं जब होली की बात होती है तो लोगों को मथुरा वृंदावन बरसाने की होली के बारे में सब को पता है मगर
ऐसी ही होली बिजनौर जिले के मे धामपुर, खेली जाती है यहां की होली का इतिहास लगभग 83 वर्ष पुराना है
जो ब्रज, बरसाना, की होली के बाद अपना एक अलग महत्व रखती है यहां पर
रंग एकादशी के दिन से ही गीला रंग शुरू हो जाता है जो दुल्हनडी तक जमकर चलता है, इस दौरान गली मोहल्ले में होलियारो का कब्जा रहता है, जो भी उधर से निकलता है उसे दौड़कर पिचकारी की धार से रंगों में शराबौर कर देते हैं
इस दौरान बच्चे बूढ़े जवान सभी होली की मस्ती में रंग-बिरंगे नजर आते हैं
जो भी एक बार धामपुर की होली देखने आता है
फिर वह होली धामपुर की ही मनाता है तो आप भी अपने परिवार के साथ इस बार धामपुर की होली , मनाने आओ
धामपुर की होली सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते हैं
आदर्श होली हवन समिति द्वारा होली की शाम के समय सुंदर-सुंदर झांकियां पूरे शहर में निकली जाती हैं
उसके बाद दुल्हंडी के दिन पूरे शहर में सुबह 9:00 बजे होली हवन जुलूस निकाला जाता है उसमें भी सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ सभी नगर वासी एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं जब तक सुखे रंग का हवन निकलता है तब तक जिला रंग नहीं होता उसके बाद समिति के द्वारा गीले रंग का जुलूस शहर में निकाला जाता है दोनों जुलूस का रास्ता एक ही है तो लिए इस बार धामपुर की होली मनाए….
विक्रम राणा
