
हरि न्यूज
मुरादाबाद।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी और फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग- एफओई के फ्री थिंकर्स क्लब की अपने देश को जानें पर दो दिनी क्विज प्रतियोगिता में टीम एसेंट ने रजत पदक तो टीम ब्रेनी बाउल ने जीता कांस्य पदक
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी और फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग- एफओई के फ्री थिंकर्स क्लब की अपने देश को जानें पर आयोजित दो दिनी क्विज प्रतियोगिता में बीटेक सीएस एवम् एआई के स्टुडेंट्स- जय कथूरिया, आर्यन कुमार और नकुल जैन की टीम- ज्ञानी पुरुष ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बीएससी ऑनर्स मैथ्स की मुस्कान शाह, बीटेक सीएसई की कृतिका जैन और बीसीए एमएडब्ल्यूटी की गौरी गुप्ता की टीम एसेंट ने रजत पदक, जबकि बीसीए द्वितीय वर्ष के स्टुडेंट्स- भूमिका गुलाटी, नमन विश्नोई और सुजीत यादव की टीम- ब्रेनी बाउल ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रोग्राम्स के स्टुडेंट्स की कुल 70 टीमों ने पंजीकरण कराया। प्रारंभिक चरण की वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 50 टीमों ने भाग लिया। पहले चरण में सफल 14 टीमों का चयन सेमीफाइनल राउंड के लिए हुआ। अंत में 06 टीमें विजयी फाइनल राउंड में पहुंचने में सफल रहीं। विजेता टीमों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा, इस क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों के अपने देश, संस्कृति, इतिहास और राष्ट्रीय महत्व का परीक्षण करना था। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी राष्ट्रीय विरासत से जुड़ने और अपने ज्ञान का लगातार विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. द्विवेदी ने कहा, अपने देश को जानें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों के बीच सीखने, सौहार्द और टीम वर्क की भावना को बढ़ाने के लिए अति महत्वपूर्ण है। फ्री थिंकर्स क्लब की कोऑर्डिनेटर्स डॉ. सोनिया जयंत और डॉ. इंदु त्रिपाठी ने कहा, फ्री थिंकर्स क्लब छात्रों के बीच सीखने और बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. ज़रीन फ़ारूक़, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ. संकल्प गोयल, श्री केबी आनंद, छात्र समन्वयक- संयम जैन, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।