राष्ट्रीय लोकदल:सुरेश राणा नजीबाबाद अध्यक्ष एवं विजयपाल सिंह जिला महामंत्री बने

उत्तरकाशी उत्तराखंड

हरि न्यूज

नजीबाबाद।राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र पंवार ने जिला कार्यकारिणी में नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र का सुरेश राणा को अध्यक्ष मनोनीत किया है बताते चले कि नजीबाबाद क्षेत्र के बहुत ही कद्दावर रालोद नेता स्व.चौधरी नौबहार सिंह की पिछले कुछ महीनों पहले हृदय घात से मृत्यु हो गई थी जिसके चलते राष्ट्रीय लोकदल नजीबाबाद अध्यक्ष पद  खाली चल रहा था। जिलाध्यक्ष नागेंद्र पवार ने सुरेश राणा निवासी तहरपुर ईशाक उर्फ गाजीपुर को नजीबाबाद का अध्यक्ष एवं

श्रवणपुर निवासी किसान सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह को जिला महासचिव मनोनीत किया है और दोनों पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे रालोद शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी संगठन का कार्य एवं एनडीए गठबंधन केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की रीति और नीतियों के अनुसार सरकार की नीतियों का प्रचार करते हुए पार्टी को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। क्षेत्र के सामाजिक राजनैतिक नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी ने दोनों नेताओं को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दी है रालोद नेता सोमपाल सिंह राठी रणवीर सिंह कर्मेंद्र सिंह हलीम दानिश आदि ने दोनों नेताओं को बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *