
छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की दी जानकारी
हरि न्यूज
हरिद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनजागरण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत फायर टीम द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुलिस लाइन रोशनाबाद में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी गई।

इस दौरान अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं हैंडलिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसके अतिरिक्त, आपातकालीन नंबर 112 के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से रसोई गैस लीकेज से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों को समझाया गया। साथ ही, भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने के तरीके भी छात्रों को बताए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने इस उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए फायर टीम का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम
- अग्निशमन अधिकारी बीरबल
- चालक: सुरेंद्र सिंह रावत