
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।कांवड़ मेला ड्यूटी की व्यस्थता के मध्य हरिद्वार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है।दोपहिया वाहन चोरी से परेशान लोग हरिद्वार पुलिस की इस कार्यशैली की प्रशंसा कर रहे हैं।हरिद्वार के इंडस्ट्रीयल क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी घटनाओं की सूचनाये प्राप्त हो रही थी, जिन पर अंकुश लगाये जाने एवं पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित वाहनों की रिकवरी कर सक्रिय गिरोहों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया था।गठित पुलिस टीम द्वारा 01 को चैकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति मोंटी कुमार उर्फ़ नमन पुत्र लोकेन्द्र कुमार नि0 ग्राम भगवानपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को चौकी गैस प्लांट क्षेत्र में एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपी मोंटी कुमार द्वारा बताया कि उक्त अपाचे मोटरसाइकिल उसके द्वारा कुछ दिनों पहले पीठ बाजार रानीपुर क्षेत्र से चोरी की थी,उसने दो दिवस पूर्व डेंसो चौक सिडकुल से भी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की है।सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को आरोपी की निशांदेही से बरामद किया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह,व0उपनिरी0 नितिन चौहान,उ0नि0 मनोज नौटियाल, प्रभारी गैस प्लांट,कांस0करम सिंह,कांस अर्जुन सिंह शामिल रहे।