
हरि न्यूज/मनोज उपाध्याय
मंडावली/नजीबाबाद।श्रावण मास की पावन शिवरात्रि का त्यौहार पर मोटा महादेव मंदिर परिसर शिवमय हो गया।सभी शिव भक्तो ने अपने घर, मंदिर के साफ सफाई कर भगवान शिव की विशेष पूरा अर्चना कर शिव पुराण, शिव चालीसा का पाठ कर गुणगान किया। क्षेत्र के श्रद्धालु मोटा महादेव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। बाबा भैरो का आशीर्वाद रूपी सोठा लगवाकर अपनी थकान दूर की। मोटा महादेव मार्ग से गुजरने वाले शिव भक्त पैदल कावड़ तियो, डाक कावड़ शिव भक्तो ने भी जल चढ़ा कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए बाबा भैरो और शिव के गण नदी का आशीर्वाद लिया। मान्यता है की बाबा भैरो के दर्शन के बिना मोटा महादेव मंदिर की यात्रा पूरी नहीं होती है इसलिए भगवान शिव के दर्शन के बाद बाबा भैरो के दर्शन करना जरूरी होता है, तब जाकर मंदिर की यात्रा और पूजा स्वीकार होती है। मंदिर के पुजारी शशिनाथ ने सभी को पूजा अर्चना कराई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मौजूद रही। क्षेत्र के सभी गांव में श्रावण मास की शिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया और उपवास रखकर भजन कीर्तन किया गया।