
हरि न्यूज
हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत हरिद्वार जिला अधिकारी जिला प्रशासन विद्युत विभाग का जनहित में तत्काल कार्यवाही पर जताया आभार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी द्वारा पिछले एक माह से लगातार उतरी हरिद्वार के कई क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित होने ओर सीजन के समय विद्युत आपूर्ति के कट ओवर लोड समस्या के निराकरण को लगातार आवाज उठाई जा रही थी जिसको लेकर कल शनिवार को सुनील सेठी ने साथियों सहित बैठक कर 13 अप्रैल तक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की चेतावनी देते हुए बड़े आंदोलन की बात विद्युत विभाग के सामने रखी थी क्योंकि सरकार द्वारा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के बाद भी ये ट्रांसफार्मर एक साल तक लगाने का कार्य नहीं किया गया जिसके कारण उतरी हरिद्वार की आबादी समेत लाखों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी जिस पर मुख्यमंत्री समेत हरिद्वार विधायक मदन कौशिक जिला अधिकारी को भी अवगत करवाया गया जिस क्रम में सुनील सेठी को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया कि आज विद्युत विभाग द्वारा कार्य करते हुए ट्रांसफार्मर लगाने शुरू कर दिए गए जो लगभग इसी महीने में टोटल 8 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर ओर भी व्यवस्था की जाएगी । इस कार्य की शुरुवात पर उतरी हरिद्वार की जनता ने व्यापारियों ने सुनील सेठी का आभार जताया कि जनहित की एक बड़ी समस्या का आज निदान होना शुरू हुआ उसके लिए महानगर व्यापार मंडल बधाई का पात्र है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष अदलखा,निशा मल्होत्रा, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, दीपक कुमार,रवि बांगा, लक्की अनेजा, एस एन तिवारी, राधा मल्होत्रा,अनिल कुमार, अनिल कोरी, राकेश सिंह, संजय कुमार,सागर मदान समेत बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।