
हरि न्यूज
इटावा। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (एन एम एम एस) 2024 में उच्च प्राथमिक विद्यालय बिबौली, भरथना के सात मेधावी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जनपद में यह इस वर्ष की सर्वाधिक संख्या है, जो विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत को दर्शाता है।

विद्यालय के शिक्षक ऋषभ त्रिवेदी ने बताया उच्च प्राथमिक विद्यालय( कम्पोजिट) बिबौली में साहिल कुमार ( पांचवी रैंक), सारन , हिमांशु , शीतल, रिंकू, पायल अनुष्का ने चयनित सूची में अपना स्थान प्राप्त किया है। जनपद में इस वर्ष एन एम एम एस में 158 बच्चे चयनित हुए हैं।

विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक योगेश चंद्र , शिक्षकों और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की सफलता में नियमित अभ्यास, समर्पित मार्गदर्शन और आत्मविश्वास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों की इस उपलब्धि में शिक्षक ऋषभ त्रिवेदी, चंद्रपाल गौतम, अमित सेंगर, सत्यपाल सिंह, विश्वास चौबे, धर्मवीर सिंह की विशेष भूमिका रही।
इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।