विद्युत विभाग स्टाफ की कमी और अधिकारियों की लापरहवाही का दंड भुगत रही जनता:सुनील सेठी

उत्तराखंड

हरि न्यूज

हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार खड़खड़ी समेत कई इलाकों में सुबह लगभग 5 बजे से सुबह 10 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही जरा सी बारिश हो या मौसम खराब तुरंत विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती है और विद्युत विभाग के दफ्तरों के फोन बंद जिससे आम जनता हो या व्यापारी सुबह काम काज के समय विद्युत बंद होने से पानी की किल्लत से भी परेशान होते है ये रोजाना का काम है आज जब अधिकारियों से सम्पर्क किया तो पता लगा सुबह स्टाफ जब 7 बजे चला जाता है तो दूसरा स्टाफ 10 बजे आता है और जब अन्य कर्मचारियों से जानकारी ली तो पता लगा स्टाफ कम है और जो है वो सुबह 6 बजे ही वापसी निकल जाते है जिस कारण मरमत कार्य के लिए कोई उपस्थित नहीं होता।ये समस्या उतरी हरिद्वार समेत पूरे शहर की है जब जनता से बिल पूरा विभाग की सैलरी पूरी तो सप्लाई पूरी क्यों नहीं । सुनील सेठी ने इस समस्या की शिकायत उच्च अधिकारियों समेत जिला अधिकारी से कर विद्युत विभाग की कार्यशैली सुधारने ओर विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए दफ्तरों के सरकारी नंबर हमेशा जनता के लिए खुले रखने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *