
उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन एवं नवोदय सहयोग ट्रस्ट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

हरि न्यूज
हरिद्वार, 23 फरवरी। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा नवोदय सहयोग ट्रस्ट के सहयोग से एचएमजी जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के ट्रस्टियों और नवोदय सहयोग ट्रस्ट के सदस्यों ने रक्तदान शिविर के आयोज में सहयोग दिया।

शिविर में हरिद्वार में रक्तदान जागरूकता अभियान से जुड़े माधुर वसन का विशेष योगदान रहा। उनकी प्रेरणा से कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक टीम के डा.रविंद्र चौहान, महावीर चौहान, नरेंद्र चौहान, सुश्री रैना नैयर, बेबी सैनी, दिनेश लखेड़ा, वार्णिक चौधरी, सतीश चंद, रजनी अग्रवाल, अकलीम अंसारी, बेबी, सिमरन, मुकेश कुमार, मनोज चमोली ने शिविर में रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित रूप से संचालित किया। आयोजन समिति की और से ब्लड बैंक टीम और रक्तदाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष डा.मुकुल बेंजवाल ने बताया कि उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन नियमित रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन करने की योजना बना रहा है। साथ ही रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और भविष्य में आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग के लिए एक समर्पित रक्तदाता डेटाबेस तैयार करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस दौरान उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष डा.मुकुल बेंजवाल, सचिव राहुल बत्रा, उपाध्यक्ष प्रियांगी नैथानी, कोषाध्यक्ष ऋतिक त्रिपाठी, संरक्षक हीरा बल्लभ जोशी, कार्यकारी सदस्य एवं नवोदय सहयोग ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा मौजूद रहे।