कांग्रेस प्रत्याशी बलराम गिरि कड़क के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर पांच गंगाधर महादेव नगर नई बस्ती में काग्रेस के प्रत्याशी बलराम गिरि कड़क के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन लाल मिंटो,नगर निगम कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी के पुत्र वरुण वालियान एवं बलराम गिरि कड़क ने संयुक्त रूप में किया। इस अवसर पर हरिद्वार के काग्रेस के कार्य वाहक अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि हरिद्वार में स्थानीय निवासियों का सबसे बड़ा मुद्दा कोरी डोर हैं।भाजपा के सत्ता में आने के बाद आज आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है।सरकार मनमानी योजना केवल अपने फायदें के लिए बना रही है। जिससे वे तुष्टिकरण की राजनीति कर वोट पाना चाहती है। उन्होंने कहा यदि हरिद्वार में कोरी डोर बनता है तो हजारों परिवारों की रोजी छिन जायेगी,लोगों के सामने बेघर होने का खतरा कोरी डोर से मंडरा रहा है,इस अवसर पर कांग्रेस नेता वरूण वांलियान ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है तबसे जनता रोजगार के लिए परेशान है, आज रोजगार खत्म किये जा रहे हैं आम आदमी की आय समाप्त हो रही है,नगर निगम में कमर्चारीयों की भर्ती नहीं हो रही है।इस अवसर पर वार्ड नंबर पांच के प्रत्याशी बलराम गिरि कड़क ने कहा कि मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य केवल क्षेत्र का विकास करना है, क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ करना है, बलराम गिरि कड़क ने कहा कि लोगो को नगर निगम की सभी योजनाओं से लाभान्वित कर क्षेत्रवासियों को सुविधा दिलाना है। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड के पूर्व सभासद डा0 सत्यनारायण शर्मा ने पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल से जब चार और पांच बार्ड नंबर 6 एक ही वार्ड हुआ करता था तब 25 लाख रूपये की धनराशि नलकुप के लिए पास करवाकर पानी की कुछ समस्या को हल करवाया था।उन्होंने कहा कि वर्तमान पार्षद भी अमृत योजना के जरीये पानी लाने का दावा कर रहे हैं जबकि पानी की समस्या जस की तस है, क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है नाला निर्माण की स्थिति किसी भी क्षेत्रवासी से नहीं छिपी है किस स्तर का निर्माण हुआ है सब को मालूम है।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष,अमन गर्ग, वरिष्ठ काग्रेस नेता मुरली मनोहर, वंरूण वालियान,विमला पाण्डेय,बार्ड नंबर 6 के काग्रेस प्रत्याशी कैलाश भट्ट,अनुज गुप्ता,सतीश गुजराल,याज्ञिक वर्मा,शिवम् गिरि, अनुज गुप्ता,शत्रुघ्न गिरि,हरिशंकर गिरि,पवन शर्मा, बादल गोस्वामी,बंटी शर्मा,शानू गिरि,कुलदीप गिरि आदि सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *