शान्तरशाह क्षेत्र मे बारिश होने से मकान गिरा दो बच्चों की मौत नौ लोग घायल

उत्तराखंड हरिद्वार

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत बचाव किया

हरि न्यूज

हरिद्वार। सिटी कन्ट्रोल रुम द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम भौरी डेरा शान्तरशाह मे बारिश होने के कारण एक मकान गिर गया है, जिसमे कुछ लोग दबे होने की सूचना प्राप्त हुयी उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़, प्रभारी चौकी शान्तरशाह उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार मय चेतक कर्म0गण व अन्य पुलिस बल के मौके पर पहुचकर राहत बचाव का कार्य किया गया । थानाध्यक्ष नरेश राठौड़, व उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार व चेतक कर्म0गण द्वारा स्थानिय गांव के लोगो के साथ मिलकर मलवा हटाते हुये घायलों को निकालकर अपने निजी वाहनों से नजदीकी अस्पताल पहुचाया गया, जो उपचाराधीन है । मौके पर पुलिस बल मौजूद है, जिनके द्वारा स्थानीय लोगो के साथ राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है ।उक्त घटना में दो बच्चो की मृत्युहो गई
जिसमे आस मौहम्मद पुत्र मुजम्मिल उम्र- 10 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार और नगमा पुत्री इल्फात उम्र- 08 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार।जबकि नो लोग घायल हो गए जिनमें
1- तहश्वनी पत्नी मौहब्बत उम्र- 59 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार,2- मानी पत्नी इल्ताफ उम्र- 42 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार,
3- ताहिर पुत्र गुलाम मौहम्मद उम्र- 65 वर्ष नि0 बिजौली थाना मंगलौर हरिद्वार,
4- दानिश पुत्र ताहिर उम्र- 19 वर्ष नि0 बिजौली मंगलौर हरिद्वार,5- मनतसा पुत्री मुज्जमिल उम्र- 14 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार,6- शरफराज पुत्र इल्ताफ उम्र- 06 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार,7- फहरा पुत्री नामालूम उम्र- 12 वर्ष नि0 रनसुरा हरिद्वार,8- सोफिया पुत्री फुरकान उम्र- 12 वर्ष नि0 रनसुरा हरिद्वार
9- इमराना पत्नी इल्ताफ उम्र- 40 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार  को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *