
क्षेत्र का विकास करना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य:सुमित चौधरी

हरि न्यूज
हरिद्वार।नगर निगम चुनाव के चलते वार्ड नंबर 6 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुमित चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन भीमगोड़ा क्षेत्र में नगर विधायक मदन कौशिक, मेयर प्रत्याशी किरण जैसल,भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल एवं सुमित चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश प्रदेश का विकास किसी से छिपा नहीं है शहर का चहुमुखी विकास हो रहा है,उन्होंने कहा कि इस बार सुमित चौधरी और किरण जैसल को भारी मतों से जीताकर क्षेत्र के विकास में नया कीर्तिमान स्थापित करना है।पिछले मेयर ने क्षेत्र के विकास में कुछ नहीं किया है।

स्थानीय सरकार में सुमित चौधरी और किरण जैसल को भाजपा के चुनाव निशान कमल के फूल पर मोहर लगा कर विजय का आशीर्वाद देना है।

मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता तीर्थ नगरी का चहुमुखी विकास होगा।उन्होंने कहा कि शहर का बड़े महानगरों के तर्ज पर विकास कार्य किए जाएंगा और शहर के लोगों को आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी।वार्ड नंबर 6 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुमित चौधरी ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है जिसमें निजी तौर पर निर्बल गरीब परिवारों के बच्चों को कोचिंग ट्यूशन की फ्री सुविधा ओर निजी खर्च पर एम्बुलेंस की सुविधा क्षेत्र वासियों को मुहैया कराई जाएगी जिससे किसी भी परिवार के मरीज को अस्पताल से तक पहुंचने की दिक्कत का सामना न करना पड़े।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,महामंत्री आशु चौधरी,लव शर्मा,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी,व्यापारी नेता सुनील सेठी,मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर,महामंत्री देवेश ममगई, वार्ड प्रभारी उज्ज्वल पंडित, सिद्धार्थ चक्रपाणि,रवि दत्त पप्पी, लाखन गिरि,राजीव गिरि,धीरज पाराशर,राकेश शर्मा,उमा गिरि,अंजू दत्त,गणेश मिश्रा, सुरेश चंद्र,दिनेश मिश्रा,नारायण तिवारी, सच्चिदानंद,अभिनव, अंकित जोशी, आकाश गोस्वामी,मोनी गिरि,रोहित गिरि,मयंक भट्ट ,अर्पित बंसल, चंदन गुप्ता,ऋतिक केसरवानी, राहुल गोस्वामी, दिग्विजय चौहान,अर्चित चौहान,अभिषेक चौहान,महादेव,हरीश चावला,अमित जैन,
सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
