राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति के नेतृत्व में देश भर के 386 स्थानों पर 1400 से अधिक पेड़ लगाए गए

उत्तराखंड हरिद्वार

राजकुमार जायसवाल स्वयं भी 200 से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं

हरि न्यूज

मध्य प्रदेश।2024 के आखिरी में राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति के आह्वान पर सम्पूर्ण देशभर से 386 स्थानों पर 1200 से अधिक पेड़ लगाए गए।संपूर्ण देश भर में यह पहल कर राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया था , जिसमें देशभर से बढ़ चढ़कर सैकड़ों लोगों ने व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से गली ,मोहल्लों, चौक चौराहों, स्कूल ,कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों, आदि जगहों पर पेड़ लगाकर सहभागिता की।
जिसमें सहभागियों ने पेड़ लगाते हुए फोटो लेकर राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति के आह्वान सूची में अपना नाम दर्ज कराया।
आपको बता दें कि राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के महज 26 वर्ष के ऐसे युवा हैं जो प्रतिदिन कुछ नया, रोचक व समाज तथा राष्ट्र को ऊंचा उठाने के लिए अपने विचारों , कार्यों व अपीलों के माध्यम से समाज व राष्ट्र को प्रेरित करते रहते हैं।
राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति दूसरों को तो पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करते ही हैं , ये स्वयं भी 200 से अधिक पेड़ लगा चुके हैं।
राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति , मध्यप्रदेश में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) में लाइफ वॉलेंटियर भी हैं , जिसमें जनसमुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता निर्माण और मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर विभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का कार्य भी करते हैं।
राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति पर्यावरण के अलावा अन्य क्षेत्रों जैसे समाजसेवा,साहित्य, स्वच्छता,शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण जागरुकता, अच्छे सृजन सैनिकों को प्रोत्साहन करना आदि कार्य करते हैं।राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति को इनके उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत 3000 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान तथा पुरुस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।
राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति ने सोशल मीडिया के एक आह्वान पर सम्पूर्ण देशभर पर्यावरण प्रेमी कार्यक्रम में शामिल सभी सामाजिक बंधुओं,प्रतिभागियों , महानुभावों का आभार प्रकट करते हुए सभी को विचारक्रांति पर्यावरण रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
राजकुमार के स्नेहीजनों ने पर्यावरण के प्रति ऐसे पहल की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *